India

Nov 18 2023, 13:59

Terror Cup बंद करो..', विश्व कप फाइनल पर खालिस्तानी आतंकियों की गंदी नज़र, पन्नू ने वीडियो जारी कर फिर दी धमकी

एक ताजा धमकी भरे वीडियो में, प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने "टेरर कप को बंद करने" और रविवार को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC विश्व कप फाइनल को बाधित करने की धमकी दी है। गुरपतवंत सिंह पन्नू का धमकी भरा वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और गुजरात पुलिस अलर्ट हो गई है। रिपोर्टों से पता चलता है कि इस मैच में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधान मंत्री रिचर्ड मार्लेस शामिल होंगे।

विश्व कप फाइनल को बाधित करने की धमकी देने के अलावा, आतंकी पन्नू ने गाजा में इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध पर भारत के रुख के बारे में भी हंगामा किया। वीडियो में, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को खालिस्तानी झंडों के साथ दिखाया गया है और उस पर लिखा है ''भारत गाजा नरसंहार को बढ़ावा दे रहा है।'' विशेष रूप से, यह पहली बार नहीं है कि खालिस्तानी आतंक ने इस प्रकार के धमकी भरे वीडियो जारी किए हैं। 5 नवंबर को पन्नु ने भारत सरकार को धमकी जारी की थी। वीडियो में आतंकी ने एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। आतंकी पन्नू ने दुनिया भर के सिखों से 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से यात्रा नहीं करने की अपील करते हुए कहा था कि इससे जान को खतरा हो सकता है। 

 

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने वीडियो में कहा था कि, ''हम सिखों से 19 नवंबर को एयर इंडिया से उड़ान नहीं भरने के लिए कह रहे हैं। 19 नवंबर को वैश्विक नाकाबंदी होगी और एयर इंडिया को दुनिया भर में कहीं भी उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सिखों, आप 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से यात्रा न करें। यह जीवन के लिए खतरा हो सकता है। यह भारत सरकार को मेरी चेतावनी है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 19 नवंबर को बंद रहना चाहिए।''

खालिस्तानी आतंकी ने अपने धमकी भरे वीडियो में कहा था कि, ''यह वही दिन 19 नवंबर है जिस दिन वर्ल्ड टेरर कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। दुनिया को दिखाया जाएगा कि भारत में सिखों का नरसंहार हुआ और भारत ने किया। जब हम पंजाब को आज़ाद करेंगे, तो इन हवाई अड्डों का नाम शहीद बेअंत सिंह और शहीद सतवंत सिंह हवाई अड्डा होगा।'' बता दें कि 19 नवंबर को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती है। 1984 में उनके ही दो सुरक्षा गार्डों ने उनकी हत्या कर दी थी। मौजूदा ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पन्नू पहले भी भारत में आयोजित होने वाले भव्य खेल आयोजन को वर्ल्ड टेरर कप कहकर धमकी दे चुका है।

इन धमकियों के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने आतंकी पन्नू के खिलाफ भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने (IPC 121), विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने (IPC 153 ए), आपराधिक साजिश (IPC 120 बी), गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

India

Nov 18 2023, 13:55

नीला पहनते थे, अब भगवा पहना दिया..', टीम इंडिया की जर्सी को लेकर कन्फ्यूज़ हुईं ममता बनर्जी, भाजपा पर निकाली भड़ास

एक तरफ, जहां पूरा देश 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट विश्व कप 2023 के ग्रैंड फिनाले की तैयारी कर रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक अलग ही चिंता खाए जा रही है। 17 नवंबर को ममता बनर्जी ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमला बोला और टीम इंडिया के 'भगवाकरण' के लिए उस पर आरोप लगाया। 

सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने “सबकुछ भगवा” कर दिया है और भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का उदाहरण पेश किया। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने तर्क दिया कि, 'अब सब कुछ भगवा हो रहा है। हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि वे विश्व चैंपियन बनेंगे। लेकिन प्रैक्टिस के दौरान उनकी पोशाक भी भगवा हो गई है। वे पहले नीला रंग पहनते थे।' ममता बनर्जी मध्य कोलकाता के पोस्ता बाजार में जगधात्री पूजा के उद्घाटन के दौरान बोल रही थीं।

इस दौरान ममता ने भाजपा पर पूरे देश को भगवा रंग में रंगने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी भारतीय क्रिकेट में भी भगवा रंग लेकर आई है। सीएम बनर्जी ने कहा कि, 'हमारे लड़के अब भगवा रंग की जर्सी में अभ्यास करते हैं। खिलाड़ियों में अपनी नीली पोशाक पहनने के लिए होड़ मची रही। मेट्रो स्टेशनों को भगवा रंग से रंग दिया गया है। यह अस्वीकार्य है।' बता दें कि टीम इंडिया की मैच नीली जर्सी में ही खेलती है और नारंगी जर्सी में अभ्यास करती है। लेकिन, शायद ममता बनर्जी इसमें कन्फ्यूज़ हो गईं। 

ममता बनर्जी ने कहा कि, ''मैं काम करती हूं, वे विज्ञापन करते हैं। मेरे पिता और मां के निधन के बाद कुछ लोगों ने मुझसे संपर्क किया। वे कुछ संस्थानों का नाम मेरे दिवंगत माता-पिता के नाम पर रखना चाहते थे। मैंने मना कर दिया। मैंने उनसे कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं चाहा होगा।' बंगाल की सीएम ने कहा कि, 'मैं इस तरह से कुछ भी कभी नहीं देखा है। क्या आपने कोलकाता में बन रहे मेट्रो स्टेशनों को देखा है।'' ममता बनर्जी ने कहा कि, 'सभी भगवा रंग में रंगे हुए हैं। मैंने मायावती को अपनी मूर्तियाँ स्थापित करते देखा है। अब नमस्ते के नाम पर हर जगह यही होने लगा है. ऐसा नहीं चल सकता।'

वहीं, भाजपा ने ममता बनर्जी द्वारा जारी बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उन्हें 'प्रतिशोधी दृष्टिकोण का प्रतिबिंब' करार दिया। पश्चिम बंगाल भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि, ''कुछ दिनों के बाद, वह सवाल कर सकती हैं कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज में भगवा रंग क्यों है। हम ऐसे बयानों पर प्रतिक्रिया देना भी उचित नहीं समझते हैं।'' बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है, जिसने टूर्नामेंट में अब तक 10 में से 10 जीत का शानदार रिकॉर्ड कायम रखा है।

India

Nov 18 2023, 13:31

मुस्लिम फकीर ने कांग्रेस प्रत्याशी को चप्पलों से पीटा! चुनाव में जीत का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे,

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर यानी आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। 15 नवंबर को प्रदेश में चुनाव प्रचार का शोर थम गया। पिछले एक महीने से राज्य में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक घमासान जारी रहा। इस के चलते सूबे में कई सारी रैलियां और जनसभाएं हुईं। वही चुनाव में फतह हासिल करने के लिए प्रत्याशी हर तरीके के उपाय अपना रहे हैं। राजनीतिक दल एक ओर लोक लुभावन ऐलानों से मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में लगे हैं तो वहीं उम्मीदवार भी अपने व्यक्तिगत स्तर पर जीत की जुगत में लगे हैं। वही इस बीच रतलाम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा का एक अनोखा वीडियो देखने को मिला। इसमें सकलेचा चप्पलों से पिटते दिखाई दिए।

दरअसल, व्यापमं घोटाले के व्हिसलब्लोअर तथा पूर्व विधायक पारस सकलेचा रतलाम सिटी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनावी माहौल के बीच सकलेचा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वृद्ध कांग्रेस उम्मीदवार को चप्पल से पीट रहा है। यही नहीं, सकलेचा भी प्रेम से पिटते दिखाई दे रहे हैं। हर कोई इस वीडियो को देख अवाक रह गया। लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली।

दरअसल ये दुआ मिल रहा है! यह चुनाव जीतने के लिए किया जा रहा है! MP के रतलाम से कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा फकीर से पिटकर दुआ ले रहे है!

फ़कीर कमाल रजा ने नए चप्पलों से मारकर दुआ दिया है!

बताया गया कि रतलाम में बाबा कमाल रजा नाम के एक फकीर बहुत प्रसिद्ध हैं। वह महू नीमच रोड पर ही घूमते रहते हैं। फकीर कमाल रजा अपने पास मुराद लेकर आने वाले लोगों को चप्पलों से पीटकर आशीर्वाद देते हैं। अपनी फरियाद लेकर फकीर के पास आने वाले तमाम लोग नई चप्पलें भी पिटने यानी आशीर्वाद के लिए लेकर आते हैं। कहा जाता है कि कमाल रजा के आशीर्वाद देने का यह तरीका फरियादियों को बहुत फलता है। इससे लोगों के जीवन में कामयाबी आती है तथा कष्ट दूर होते हैं। यही कारण है कि सड़क पर घूमने वाले फकीर को लोग ढूंढते रहते हैं तथा उनके मिलते ही चप्पलों से पिटने की ख्वाहिश जताते हैं।

India

Nov 18 2023, 10:57

आदित्य ठाकरे पर दर्ज, निर्माण कार्य पूरा हुए बिना ही कर दिया पुल का उद्घाटन

#mumbai_police_registers_case_against_uddhav_thackeray

आदित्य ठाकरे पर मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया है।उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर निर्माण से पहले ही एक प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे, सुनील शिंदे और सचिन अहीर के खिलाफ मुंबई के एमएम जोशी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

मुंबई के एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में आदित्य के साथ-साथ उद्धव शिवसेना के नेता सुनील शिंदे और सचिन अहीर पर भी मामला दायर किया गया है। इन पर आईपीसी की धारा 143, 149, 326 और 447 के तहत केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि इन लोगों ने बिना अनुमति के ही लोअर परेल में स्थित डेलिस्ले ब्रिज का उद्घाटन कर दिया। बीएमसी अफसरों ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की। इसमें कहा गया कि ब्रिज का निर्माण कार्य अभी अधूरा है, इसके बावजूद आदित्य ठाकरे और उनके साथियों ने 16 नवंबर को पुल का उद्घाटन कर दिया।

दरअसल ये ब्रिज लगभग तैयार है लेकिन उद्घाटन का एनओसी नहीं मिला है और उद्घाटन होना बाकी है। उद्धव गुट के नेताओं का कहना है की लोगों को दिक्कते हो रही इसलिए ब्रिज को लोगो के लिए खोल दिया गया। अब जबरन ब्रिज खोलने के मामले में आदित्य सहित अन्य नेताओं पर एफआईआर हुआ है।

मुंबई नगर निगम ने इस पुल का काम पूरा करने और डिलाइल रोड पर काम पूरा होने के बाद, आमतौर पर सात दिनों के बाद लेन शुरू करने की योजना बनाई थी। वहीं इस मामले में मुंबई नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह से उद्घाटन करना गैरकानूनी है। नगर निगम के प्रस्तावित उद्घाटन से पहले ही आदित्य ठाकरे ने इस पुल का उद्घाटन कर इस पर यातायात शुरू कर दिया।

India

Nov 18 2023, 10:21

भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की बढ़ी मुश्किलें, ईओडब्लू ने पत्नी सहित किया तलब,जानें क्या है पूरा मामला

#chhath_puja_kharna

भारतपे के को-फाउंडर और टेलीविजन शो शॉर्ट टैंक इंडिया के पूर्व जज अश्‍नीर ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ गई है। पहले से उनकी पत्नी के खिलाफ लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर जांच जारी है। इस बीच अश्नीर ग्रोवर पर भी करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा है।जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर को समन जारी किया है।इससे पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने रोक लिया था।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने फिनटेक यूनिकॉर्न में 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में ग्रोवर को तलब किया है। जानकारी के अनुसार, दंपती को 21 नवंबर को ईओडब्लू के मंदिर मार्ग कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। ईओडब्लू ने साथ में उनकी पत्नी माधुरी जैन को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। ईओडब्लू ने अश्वीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के खिलाफ मई 2023 में एफआईआर दर्ज की थी। 

पुलिस के मुताबिक, दंपत्ति पर आरोप है कि नकली इनवॉइस बनाकर कंपनी के खाते से 81 करोड़ रुपए अपने जानकारों और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। दिल्ली पुलिस की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्‍नी माधुरी जैन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही है। जिनमें यह सामने आया है कि परिवार के सदस्यों से जुड़ी कंपनियों ने फिनटेक यूनिकॉर्न के लिए किए गए करोड़ों रुपये के पिछले तारीख के चालानों का इस्तेमाल किया गया।अभी भी जांच करने वाली एजेंसी को ऐसी कई फर्म का पता नहीं चल पाया है, जिन्हें भारत पे की तरफ से भुगतान किये गए थे। माधुरी जैन ग्रोवर भारतपे की ज्वॉइंट डायरेक्टर एचआर थीं, तब उन पर ये नकली इनवॉइस बनाकर पैसे निकालने का आरोप लगा।

इससे पहले शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने रोक लिया था। वे न्यूयॉर्क के लिए यात्रा करने जा रहे थे। उन्हें बताया गया कि उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है और वो विदेश नही जा सकते हैं। पुलिस आयुक्त (ईओडब्ल्यू) सिंधु पिल्लई का कहना है कि दंपति न्यूयॉर्क की यात्रा कर रहे थे। उन्हें सुरक्षा जांच से पहले हिरासत में लिया गया। उन्हें अपने दिल्ली आवास पर लौटने और अगले सप्ताह मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। पिल्लई का कहना है कि एलओसी केवल दंपत्ति को विदेश यात्रा करने से रोकने के लिए है. उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

India

Nov 18 2023, 09:45

महापर्व छठ का दूसरा दिन आज, खरना के साथ शुरू हुआ निर्जला व्रत

#chhath_puja_kharna

बिहार, झारखंड और यूपी सहित अन्य राज्यों में लोक अस्था के पर्व छठ पूजा की शुरूआत हो चुकी है। आज छठ पूजा का दूसरा दिन है। आज महिलाएं खरना के साथ निर्जला व्रत की शुरूआत करती हैं। 

खरना कार्तिक शुक्ल की पंचमी को मनाया जाता है। खरना में दिन शाम को गुड़ और चावल की खीर बनाकर भोग लगाया जाता है। खरना का प्रसाद गुड़ की खीर बनाने के लिए आम की लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे का प्रयोग किया जाता है।

खरना का मतलब होता है शुद्धिकरण। इसे लोहंडा भी कहा जाता है। इस दिन व्रती शुद्ध मन से सूर्य देव और छठ मां की पूजा करके गुड़ की खीर का भोग लगाती हैं। खरना का प्रसाद काफी शुद्ध तरीके से बनाया जाता है। खरना के दिन व्रती महिलाएं सिर्फ एक ही समय भोजन करती हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से शरीर से लेकर मन तक शुद्ध हो जाता है।

व्रतियों द्वारा नहाय-खाय के साथ ही खरना के व्रत की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। गेहूं को सूखाकर उसे जाता या मील में पिसवाया जा रहा है। इस दौरान महिलाएं छठ मइया के गीत भी गाती सुनी जा रही हैं। महिलाएं शनिवार को घाट पर जाएंगी। वहां सरोवरों में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना करने के बाद घर लौटकर शुद्ध घी में चुपड़ी रोटी व नया गुड़ तथा नया चावल की खीर तैयार करेंगी। सूर्यदेव को भोग लकाकर ग्रहण करेंगे।

India

Nov 17 2023, 20:20

कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी पर लगा बिजली चोरी का आरोप, भरा 68,526 रुपए जुर्माना

#cmkumaraswamypaidafineofrs_68-526

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को बिजली चोरी के मामले में जुर्माना भरना पड़ा है।कुमारस्वामी ने दिवाली के मौके पर गैरकानूनी तरीके से बिजली जलाने के मामले में 68,526 रुपए का जुर्मना भरा है।उनपर बेंगलुरु के जेपी नगर स्थित अपने आवास पर गलत तरह से बिजली का कनेक्शन जोड़ने का आरोप लगा था। जिसके बाद उन्हें ये भुगतान करना पड़ा है।

कुमारस्वामी ने बताया कि दिवाली पर जेपी नगर में अपने निवास को जगमग करने के लिए अवैध कनेक्शन से बिजली लेने के मामले में उन्होंने 68,526 रुपये का जुर्माना भरा है। उन्होंने इस राशि को ‘अनुचित एवं अत्यधिक’ करार दिया। जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष ने जुर्माना राशि की गणना के तरीके को लेकर भी विरोध जताया। उन्हें उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआरमें भी कमियां नजर आईं। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखर होने के कारण उन्हें राजनीतिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

क्या है बिजली चोरी का पूरा मामला?

बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार (14 नवंबर) को पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के राज्य प्रमुख कुमारस्वामी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दीपावली के दौरान जेपी नगर स्थित अपने आवास की अवैध तरीके से बिजली के तार जोड़कर सजावटी रोशनी किए थे।इसके बाद सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा गया कि जद (एस) नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे के घर की बिजली वितरण कंपनी की सतर्कता इकाई ने निरीक्षण किया और भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मामला उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष ने कथित 'बिजली चोरी' के लिए जुर्माना तो भर दिया है, लेकिन इस मामले में जिस तरह से जुर्माने की रकम जोड़ी गई है और उनके खिलाफ जिस तरह से एफआईआर दर्ज की गई है, उसके लिए विरोध जताया है।

India

Nov 17 2023, 19:21

तेलंगाना में राहुल गांधी का केसीआर पर हमला, बोले-जितना पैसा है लूटा, अगले 5 साल में आपके खाते डालूंगा

#rahul_gandhi_slams_kcr_brs

तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।इसी क्रम में कांग्रेस सामसद राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए तेलंगाना पहुंचे।चुनावी रैली में राहुल गांधी ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेयर राव (केसीआर) पर जमकर हमला बोला।केसीआर पर हमलावर राहुल ने कहा कि इन्होंने कुछ नहीं किया। हमने इतना काम किया कि आप जिस स्कूल में पढ़ते हैं वो हमारा ही बनाया हुआ है।यही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि राज्य के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के समर्थन का तूफान आने वाला है और सत्तारूढ़ बीआरएस बुरी तरह हारेगी।

तेलंगाना चुनाव जीतने के मकसद से कांग्रेस पार्टी ने अपना अभियान तेज कर दिया है। राहुल गांधी शुक्रवार को तेलंगाना में बड़े पैमाने पर दौरा कर रहे हैं।इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना के मनुगुरु, नरसंपेट और वारंगल में चुनावी सभा को संबोधित किया।राहुल गांधी ने मनुगुरु और नरसंपेट नुक्कड़ सभाओं के बाद वारंगल में चुनाव प्रचार किया। वारंगल पूर्व और पश्चिम निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रचार अभियान के तहत राहुल गांधी शहर में घूम रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केसीआर सरकार पर जमकर हमला बोला।राहुल गांधी ने कहा कि जितना पैसा केसाआर सरकार ने आपसे चोरी किया है, मैं अगले 5 साल में उतना पैसा आपके खाते में डालने जा रहा हूं।उन्होंने कहा कि तेलंगाना में केसीआर ने एक परिवार का राज कायम कर दिया है, लेकिन हम यहां पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का राज चाहते हैं। इसलिए हम लोकल बॉडीज में रिजर्वेशन को 42% तक बढ़ा रहे हैं।

राहुल गांधी ने आगे मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी, आप जिस स्कूल-कॉलेज में पढ़े हैं, जिस सड़क पर आप चलते हैं, उसे कांग्रेस ने बनवाया है।आपने 10 साल तक जिस हैदराबाद में चोरी की है, उसे भी कांग्रेस ने ही राजधानी बनाया है।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना है और उसके बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को बाहर किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि केसीआर को पता चल गया है कि तेलंगाना में कांग्रेस का 'तूफान' आने वाला है। ऐसा तूफान आने वाला है कि केसीआर और उनकी पार्टी तेलंगाना में नजर नहीं आएगी।

राहुल गांधी ने कहा, उनके (केसीआर) भ्रष्टाचार के प्रतीक तेलंगाना के हर कोने में दिखाई देते हैं।' उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर ने कालेश्वरम परियोजना के निर्माण के नाम पर 'लोगों से एक लाख करोड़ रुपये लूटे' हैं। राहुल गांधी ने हाल ही में कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा बैराज का दौरा किया था, क्योंकि इस बात की खबर थी कि बैराज के खंभे डूब गए हैं

India

Nov 17 2023, 19:18

बद्रीनाथ धाम के कपाट कल होंगे बंद, आज लक्ष्मी मंदिर में होगा कढ़ाई भोग के बाद होगा पंच पूजा का अनुष्ठान, खड्ग पुस्तक गर्भ गृह में रखी गई

 

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत चल रही पंच पूजाओं के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को खडक पुस्तक की पूजा की गई। इसके बाद धाम में छह माह के लिए वेद ऋचाओं का वाचन बंद कर दिया गया और खडग पुस्तक गर्भगृह में रखी गईं।

शुक्रवार को लक्ष्मी मंदिर में कढ़ाई भोग के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 33 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने की प्रक्रिया 14 नवंबर से पंच पूजाओं के साथ शुरू हुई। पहले दिन गणेश मंदिर और दूसरे दिन आदिकेदारेश्वर मंदिर व शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद हुए। वहीं तीसरे दिन बृहस्पतिवार को विधि-विधान के साथ खडग पुस्तक पूजन किया गया और वेद ऋचाओं का पाठ बंद हो गया।

शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा होगी और कढ़ाई भोग लगाया जाएगा। 18 नवंबर को रावल स्त्री वेष धारण कर लक्ष्मी माता की प्रतिमा को भगवान बदरीनाथ के सानिध्य में रखेंगे। इसके बाद अपराह्न 3 बजकर 33 मिनट पर विधि-विधान के साथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

बुधवार को आदिकेदारेश्वर मंदिर में रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने आदि केदारेश्वर शिवलिंग को पके चावलों से ढककर समाधि पूजा की। धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने समाधि पूजा में सहयोग किया। उसके बाद आदिकेदारेश्वर शिवलिंग को समाधि रूप देकर भस्म एवं फूलों से ढका गया।

18 लाख के पार हुई बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या

अधिक से अधिक यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। इस साल अभी तक धाम में पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 18 लाख के पार हो चुकी है, जो अभी तक का रिकाॅर्ड है। बदरीनाथ धाम में इस साल मंगलवार तक 18 लाख 10 हजार तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। धाम की यात्रा अंतिम चरण में है जिससे यात्री बड़ी संख्या में धाम पहुंच रहे हैं। मंगलवार को 10 हजार से अधिक और बुधवार को भी करीब 10 हजार यात्री धाम पहुंचे हैं। वहीं पिछले साल पूरे सीजन 17 लाख 60 हजार 646 यात्रियों ने दर्शन किए थे।

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत बुधवार को समाधि पूजा के बाद आदिकेदारेश्वर मंदिर के कपाट विधि-विधान से बंद कर दिए गए हैं। बृहस्पतिवार को खड़क पुस्तक बंद करने के साथ ही धाम में छह माह से चल रहे वेद ऋचाओं का वाचन भी बंद हो जाएगा। तीन दिनों तक धाम में गुप्त मंत्रों से पूजाएं होंगी और 18 नवंबर को धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

बुधवार को आदिकेदारेश्वर मंदिर में रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने आदि केदारेश्वर शिवलिंग को पके चावलों से ढककर समाधि पूजा की। धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने समाधि पूजा में सहयोग किया। उसके बाद आदिकेदारेश्वर शिवलिंग को समाधि रूप देकर भस्म एवं फूलों से ढका गया।

India

Nov 17 2023, 18:32

पीएम मोदी ने डीपफेक को बताया बड़ा खतरा, अपने एक 'वीडियो' का जिक्र कर की खास अपील

#pm_modi_concern_on_deepfake

सोशल मीडिया पर डीपफेक को लेकर काफी चर्चा है। रश्मिका मंदाना बीते दिनों अपने डीप फेक वीडियो की वजह से खूब सुर्खियों में पर रहीं। इसके बाद भी कटरीना कैफ और काजोल भी इस तकनीक के गलत इस्तेमाल की शिकार हुईं हैं। जिसके बाद से सरकार भी डीपफेक को लेकर सतर्क है। सरकार की की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डीपफेक से जुड़े फोटो और वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है। सरकार के निर्देश के मुताबिक सभी प्लेटपऑर्म से 36 घंटों में डीपफेक से जुड़े फोटो और वीडियो को हटाने का निर्देश दिया गया है।इस बीच प्रधानमंत्री मोदी का डीपफेक को लेकर बयान सामने आया है।पीएम मोदी ने कहा है कि डीपफेक भारत के सामने मौजूद सबसे बड़े खतरों में से एक है और इससे समाज में अराजकता पैदा हो सकती है। उन्होंने मीडिया से लोगों को डीपफेक के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग के बारे में शिक्षित करने का भी आग्रह किया है।

दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वॉर्टर में आयोजित दिवाली मिलन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जब डीपफेक जैसे मामलों में जब कृत्रिम बुद्धिमत्ता के दुरुपयोग की बात आती है तो जनता और मीडिया दोनों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। डीपफेक मौजूदा विधानसभा चुनावों में चुनावी लोकतंत्र की अखंडता के लिए बड़ी चुनौतियां पैदा कर रहे हैं। इस तरह के मामलों में नकली और असली वीडियो क्लिप के बीच अंतर करना मुश्किल हो गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में उस गरबा वीडियो का भी जिक्र किया जिसमें महिलाओं के बीच पीएम मोदी को गरबा डांस करते हुए दिखाया गया था।पीएम ने कहा, 'मैंने अपना एक एक वीडियो देखा जिसमें मैं गरबा कर रहा हूं।यह बहुत वास्तविक लग रहा था जबकि मैंने बचपन से गरबा नहीं खेला है।बता दें कि बीते महीने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का गरबा डांस बताकर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था।इसमें प्रधानमंत्री जैसा दिख रहा एक व्यक्ति कुछ महिलाओं के साथ गरबा करता नजर आ रहा था।ऐसा कहा जा रहा था कि यह नवरात्र में गरबा खेलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो है।

बता दें कि हाल के दिनों में डीपफेक वीडियो के मामले बढ़े हैं। कुछ दिन पहले रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। इसी तरह सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की तस्वीर को morphe करके वायरल किया गया था। काजोल और कैटरीना कैफ को भी डीपफेक का शिकार होना पड़ा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आने के बाद डीपफेक के मामले तेजी से बढ़े हैं।